Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana – PMMVY

PMMVY – 30 नवम्बर 2016 को प्रधान मंत्री मटरू वंदना योजना की घोषणा की गयी व 1 जनवरी २०१७ को सम्पूर्ण देश में इस योजना को लागू किया गया | राष्ट्रिय खाध्य सुरक्षा अधिनयम, २०१३  के प्रावधान के अनुसार देश के सभी जिलो में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई|

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य –

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती एवम् धात्री महिलाओ के लिए तथा उनके नन्हे शिशुओ ( 0 से 6 माह ) के स्वास्थ्य एवम् पोषण की स्थिति में सुधर करने के लिए गर्भावस्था, सुरक्षित प्रसव और स्तनपान की अवधि के दौरान उपयुक्त पध्तियो, देख रेख एवम् सेवाओ के उपयोग को बढ़ावा देना |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पात्रता –

इस योजना का लाभ 1 जनवरी 2017 को या उसके पश्चात् जन्मे प्रथम जीवित बच्चे से सम्बंधित समस्त गर्भवती महिलाये और धात्री माताए योजना के पात्र है | इस योजना में एक लाभार्थी केवल एक बार योजना के तहत लाभ उठा सकता है | इस योजना का लाभ केवल व्ही गर्भवती महिलाये उठा सकती है जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेल्प लाइन नंबर – 

इस योजना हेतु एक हेल्प लाइन नंबर दिया गया है जो पहले 7998799804 था, जिसे बदलकर 2022 में 104 कर दिया गया है

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आवेदन के लिए लोंच किया गया उमंग एप – 

PMMVY योजना के तहत केन्द्रीय महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय की ओर से उमंग एप जारी किया गया है | इस एप के माध्यम से मातृत्व वंदना योजना का सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाभ राशी –

प्रधान मानती मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत महिलाओ को बच्चे का जन्म होने पर 5000 की राशी प्रदान  की जाती है | यदि परिवार में दूसरी बेटी भी जन्म लेती है तो ऐसी स्थिति में भी अब सरकार 5000 की राशी प्रदान करेगी | 

क़िस्त शर्ते राशी
पहली क़िस्त पंजीकरण करने पर 1000 रूपये
दूसरी क़िस्त गर्भ धारण के 6 माह बाद या कम से कम एक प्रसव पूर्व जाँच करने पर 2000 रुपये
तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म के पंजीकरण करने पर और BCG, DPT तथा HEPETITIS B सहित पहले टिके का चक्र पूरा होने पर2000 रुपये

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना –

योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी गर्भवती महिलाये
लाभ 6000
एप का नाम उमंग एप
विभाग केन्द्रीय महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय
आवेदन तिथि शुरू है
आवेदन के लिए लिंक https://wcd.nic.in/

Leave a Comment